COVID-19 in India: भारत में नहीं आएगी कोरोना की जानलेवा तीसरी लहर

 

कुछ शीर्ष वायरोलॉजिस्‍ट या विषाणु वैज्ञानिकों का कहना है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर का डर बेबुनियाद है. उनके अनुसार देश में कभी भी जल्‍द कोरोना संक्रमण बढ़ने को लेकर कोई वैज्ञानिक आधार उपलब्‍ध नहीं है. डॉ. रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) ने हाल ही में देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) की तीसरी लहर (Corona Third Wave) को लेकर चेतावनी दी है. उनका कहना है कि कोविड-उपयुक्त व्यवहार का ठीक से पालन नहीं किया गया और भीड़-भाड़ नहीं रोकी गई तो अगले छह से आठ हफ्ते में ही कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर देश में दस्तक दे सकती है. हालांकि उनके इस दावे के उलट कुछ शीर्ष वायरोलॉजिस्‍ट या विषाणु वैज्ञानिकों का कहना है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर का डर बेबुनियाद है. उनके अनुसार देश में जल्‍द कोरोना संक्रमण बढ़ने को लेकर कही भी कोई वैज्ञानिक आधार उपलब्‍ध नहीं है.


वायरोलॉजिस्‍ट डॉ. टी जैकब जॉन का कहना है कि जब तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया वेरिएंट सामने नहीं आता, तब तक तीसरी लहर संभव नहीं है. उनका कहना है कि मौजूदा कोरोना वेरिएंट संक्रमण में नई वृद्धि उत्‍पन्‍न नहीं कर सकता. उनका यह भी कहना है कि जुलाई के अंत तक यह महामारी लगातार घटने लगेगी. प्रभावी रणनीति के कारण हम कोविड 19 से उबर सकते हैं. वहीं अमेरिका में रह रहे डॉक्‍टर डॉ. रवि गोडसे ने भी कोरोना की तीसरी लहर से संबंधित मुद्दों पर बात की है. 

So stay safe home


Comments

Popular posts from this blog

Exeter Chiefs vs Harlequins: Kick-off time, TV channel and live stream of Premiership final

@ Who is Jennifer Aniston

भारत में Delta Plus वैरिएंट के 48 मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- वैरिएंट पर कारगर हैं Covidshield और Covaxin